You are here
Home > slider > हापुड़ से गिरफ्तार हुआ मुन्ना भाई, एलएलबी की परीक्षा दिलवा रहा था दोस्त थे

हापुड़ से गिरफ्तार हुआ मुन्ना भाई, एलएलबी की परीक्षा दिलवा रहा था दोस्त थे

Share This:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है जो अपने स्थान पर अपने दोस्त से एलएलबी की परीक्षा दिलवा रहा था। आरोपी अपनी जगह अपने दोस्त परवेज से एलएलबी सेकंड ईयर की परीक्षा दिलवा रहा था। पूर्व में पुलिस ने आरोपी के दोस्त परवेज को परीक्षा देते उड़न दस्ते ने रंगे हाथ दबोचा था और आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह दयावती कॉलेज बन खंडा जिला हापुड में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। जो 15 जनवरी को एलएलबी का पेपर अपनी जगह अपने दोस्त परवेज से दिलवा रहा था जिसे उड़नदस्ते ने गिरफ्तार किया था और आरोपी तुषार तब से फरार चल रहा था और हापुड़ पुलिस को तुषार की लंबे समय से तलाश थी। उड़नदस्ते द्वारा पहले ही परवेज को और पुलिस ने निशानदेही के बाद असली स्टूडेंट को भी तुषार अग्रवाल नाम के मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दे, 15 जनवरी 2018 को बनखंडा हापुड़ के दयावती लॉ कॉलेज में एलएलबी सेकेण्ड ईयर का एग्जाम था सभी स्टूडेंट्स परीक्षा हॉल में आकर बैठे हुए थे तभी उड़नदस्ते की टीम स्टूडेंट्स के रोल नंबर जांच रहे थे। इसी बीच उड़न दस्ते की टीम ने देखा कि कॉलेज स्टूडेंट तुषार अग्रवाल की जगह परवेज नामक युवक परीक्षा दे रहा है हेराफेरी पकड़ में आने के बाद उड़न दस्ते की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुँच गयी और आरोपी मुन्ना भाई परवेज निवासी मेरठ को गिरफ्तार कर लिया था तब से असली स्टूडेंट तुषार अग्रवाल फरार चल रहा था।

फिलहाल आज मुखबिर की सूचना के बाद हापुड़ पुलिस ने असली मुन्ना भाई तुषार अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी जिले के नामी इलेक्ट्रिक समान के बड़े व्यापारी अशोक अग्रवाल का बेटा है जो अपने दोस्त को पैसे देकर अपनी जगह परीक्षा दिलवा रहा था।

हिंद न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरी

Leave a Reply

Top