You are here
Home > slider > डोमिनोज तोड़गी कोका-कोला से अपना 20 साल पुराना नाता

डोमिनोज तोड़गी कोका-कोला से अपना 20 साल पुराना नाता

Share This:

भारत की सबसे बड़ी पिज्जा रिटेल चेन डोमिनोज का परिचालन करने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स(जेएफएल ) कोका-कोला से अपना 20 साल पुरान नाता तोड़ पेप्सीको से हाथ मिला सकता है। खबरों के मुताबिक डोमिनोज पार्टनरशिप के लिए पेप्सिको से बातचीत कर रही है। इस बात की जानकारी देते हुए जेएफएल के प्रवक्ता मे कहा कि  ‘हमारी कोका-कोला के साथ 20 साल तक अच्छी पार्टनरशिप रही। अपने कारोबार को अगले चरण में ले जाने के लिए हमने कई तरह के विकल्प खोजने शुरू कर दिए हैं। इसमें सही बेवरेज पार्टनर की तलाश है जो हमारे बेवरेज पोर्टफोलियो को मजूबती दे और कारोबार को आगे बढ़ाए।’

भारत की सबसे बड़ी क्विक रेस्टोरेंट चेन है डोमिनोज के देश में 1,144 स्टोर हैं। अगर डोमिनोज बेवरेज के लिए पेप्सीको से हाथ मिलाती है तो उसका कोका कोला के साथ 20 साल से चली आ रही साझेदारी खत्म हो जाएगी। इस कारोबारी घटना से सीधे जुड़े दो अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

डोमिनोज पिज्जा का हेडक्वाटर मिशिगन में है साथ ही विश्व के 85 देशों में इसकी मौजूदगी है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया को छोड़कर सभी देशों में डोमिनोज और कोका-कोला की पार्टनरशिप है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया में डोमिनोज और पेप्सिको के बीच करार है। डोमिनोज के प्रतिस्पर्धी ब्रांड मैकडोनाल्ड का भी कोका-कोला से ही करार है। वहीं पिज्जा हट, केएफसी और टाको बेल का पेप्सिको के साथ करार है।

Leave a Reply

Top