You are here
Home > slider > निफ्टी पहुंचा 11,562.95 के ऑलटाइम हाई पर, सेंसेक्स भी चढ़ा 350 अंक

निफ्टी पहुंचा 11,562.95 के ऑलटाइम हाई पर, सेंसेक्स भी चढ़ा 350 अंक

Share This:

पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और रुपए में मजबूती से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैवीवेट एलएंडटी, आरआईएल, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, ओएनजीसी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं निफ्टी पहली बार 11,500 के पार करते हुए ऑलटाइम हाई 11,562.95 के स्तर पहुंचा है। फिलहाल सेंसेक्स 0.97 फीसदी और निफ्टी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

निफ्टी नई ऊंचाई पर

20 अगस्त को निफ्टी ने पहली बार 11,500 के स्तर को पार किया और 11,562.95 के रिकॉर्ड हाई पर गया।

09 अगस्त को निफ्टी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई पर गया था।

08 अगस्त को निफ्टी ने 11,459.95 की नई ऊंचाई को छुआ।

07 अगस्त को निफ्टी ने 11428.95 का स्तर टच किया था।

06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ था। तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया था।

सेंसेक्स पहुंचा ऑलटाइम हाई 

20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38322.39 के स्तर को छुआ।

09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था।

08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी।

07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था।

06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर बढ़े

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी चढ़ा, वहीं निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.42 फीसदी चढ़ा । बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी चढ़ा है। मिडकैप शेयरों में ग्लेनमार्क, एलएंडटी फाइनेंस, डिवीज लैब, व्हर्लपूल और अपोलो हॉस्पिटल 3.6-2.1 फीसदी तक चढ़े हैं।

Leave a Reply

Top