एशियन गेम्स 2018 में भारत को पहला पदक 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने दिलाया। इन दोनों की जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल को अपना निशाना बनाया। वहीं कुश्ती से भी भारत के लिए एक अच्छी खबर भा आई है। भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही पूनिया ने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।
कुश्ती में अब उम्मीद बजरंग पर
भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम स्पर्धा के सेमीफाइनल में मंगोलिया के पहलवान बाटमगनाई बैटचुलुन को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से चित कर फाइनल में पहुंच गए है। इसके साथ ही उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। वहीं दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को पहले राउंड में ही हार झेलनी पड़ी। जबकि 57 किलोग्राम स्पर्धा में संदीप तोमर को क्वार्टर फाइनल में हार झेलनी पड़ी। भारत के युवा पहलवान पवन कुमार को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मौसम खत्री को 97 किलोग्राम स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के मागोमेद इब्रागिमोव ने 8-0 से शिकस्त दी।