सहारनपुर। शहर के बीचों-बीच शहीद गंज में तीन मंजिला शोरूम रविवार तड़के अचानक जल उठा। लपटें इतनी भयंकर थी कि शोरूम की तीनों मंजिलों में रखे खिलौने और राखियां देखते ही देखते राख हो गई। शहर के बीच बाजार शोरूम में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की टीमें दौड़ पड़ी। और घंटों की मशक्कत के बाद ने आग की लपटों पर काबू कर लिया गया। लपटों पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां लगातार प्रयास करती रही। इस दुर्घटना में 50 लाख से अधिक का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के शहीद गंज बाजार में सहारनपुर के पुराने व्यापारी बनारसी दास का तीन मंजिला शोरूम है। इसमें राखी और खिलौनें भरे हुए थे। रविवार तड़के शोरूम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते तीनों मंजिलों को लपटों ने घेर लिया और सारा सामान जल गया। शहर के बीचों-बीच आग की लपटे उठी तो अन्य व्यापारी भी घबरा गए। कारण भी था, दरअसल यह शहर का बेहद व्यस्त बाजार है और यहां मंजिलें एक दूसरे से मिली हुई हैं। ऐसे में व्यापारियों को यह आशंका डराने लगी कि आग की लपटे बाजार में ना फैल जाए। इस आशंका से भी इंकार भी नहीं किया जा सकता था लेकिन दमकल की टीमों और सिटी पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी आरै घंटों की मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पा लिया गया लेकिन सारा सामान जल गया। अभी तक इस दुर्घटना में 50 लाख से अधिक का नुकसान होनें की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सुबह 9 बजे से टीमें यहां लगी हुई थी और लपटों पर काबू पाने के बाद सुलग रही आग को शांत किए जाने के प्रयास चल रहे थे।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिंदर कल्याण