You are here
Home > slider > भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट शुरू, टॉस हारकर पहले बल्लेबजी कर रहा है भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट शुरू, टॉस हारकर पहले बल्लेबजी कर रहा है भारत

Share This:

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। वहीं भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेगी, लेकिन भारत के लिए ये मैच करो या मरो का है। दरअसल, 5 मैचों की सीरीज में पहले ही भारत 0-2 से पीछे है।

भारतीय टीम इस मैच के लिए 3 बदलाव किए गए हैं। प्लेइंग इलेवन से दिनेश कार्तिक, मुरली विजय और कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है। इनकी जगह पर ऋषभ पंत, शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। वहीं इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, जिसमें सैम कुरेन की जगह बेन स्टोक्स ने वापसी की है।

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:

भारत की टीम:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की टीम:

जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, ओलिवर पोप, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।

Leave a Reply

Top