इमरान खान ने मनी लॉन्ड्रिंग या धनशोधन की समस्या से निपटने के लिए ब्रिटेन से सहयोग मांगा है। अपको बता दें कि खान ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे से इस समस्या से निपटने में सहयोग मांगा है।
दरअसल यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया की रिर्पोटों में दी गई है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले खान ने कहा था कि वह देश को ‘लूटने’ वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
खान का ब्रिटेन से यह आग्रह महत्वपूर्ण इसलिए है कयोंकि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके रिश्तेदार भ्रष्टाचार के एक मामले में इस समय जेल में हैं और उनके खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग और रिश्वतखोरी के कई मामले चल रहे हैं।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की मानें तो पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने खान को बधाई देने के लिए फोन किया था और उस ही दौरान इमरान ने यह सारी बातचीत की थी।