You are here
Home > slider > पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने इमरान खान, यहां जानें उनके अब तक के सफर के बारे में

पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने इमरान खान, यहां जानें उनके अब तक के सफर के बारे में

Share This:

इमरान खान ने आज पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। इमरान खान का पूरा नाम इमरान अहमद खान नियाजी है और उनका जन्म लाहौर के एक पश्तून परिवार में 5 अक्टूबर 1952 को हुआ। इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई लाहौर के एचिसन कॉलेज से की, जहां पर इमरान का क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन था। 13 साल की उम्र से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इमरान ने 1971 में बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 18 साल की उम्र में डेब्यू किया।

वहीं लगभग दो दशकों तक इमरान ने क्रिकेट खेला और 1982 से 1992 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान भी संभाली। इमरान की अगुवाई में ही पाकिस्तान ने 1992 में इकलौता वर्ल्डकप जीता था। इमरान ने इसके बाद क्रिकेट को अलविदा कहकर 1996 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी बनाई और राजनीति में अपने पहले कदम की शुरूआत की। उन्होंने अपनी मां के नाम पर एक कैंसर अस्पताल भी खोला।

साथ ही युवाओं के पढ़ने के लिए कॉलेज बनवाए। ऐसे में इमरान के मन में राजनीति और सामजिक छवि को मजबूत करने की शुरूआत यहां देखी जा सकती है। इमरान ने पहली शादी जेमाइमा गोल्डस्मिथ से 16 मई 1995 को की। वहीं दूसरी शादी ब्रिटिश पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से 2015 में की। साथ ही इमरान ने तीसरी बार निकाह बुशरा मानेका से 2018 में रचाया, जिनके साथ वो अब भी रह रहे हैं।

Leave a Reply

Top