You are here
Home > breaking news > केरल की बाढ़ ने तोड़ा 100 साल का पुराना रिकॉर्ड, 324 लोगों की मौत, दो लाख लोग बेघर

केरल की बाढ़ ने तोड़ा 100 साल का पुराना रिकॉर्ड, 324 लोगों की मौत, दो लाख लोग बेघर

Share This:

केरल में बाढ़ और मूसलाधार बारिश ने चारों ओर भयंकर तबाही मचा रखी है। जिस कारण केरल के हालात बेहद खराब हो गए है। केरल में इस बार की बारिश और बाढ़ ने 100 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रख दिया है। केरल के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए है। बाढ़ के पानी को बाहर निकालने के लिए केरल सरकार ने 80 डैम तक खोल दिए है। केरल की इस तबाही में अब तक 324 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग दो लाख 25 हजार लोग बेघर हो गए है।

वहीं, पीएम मोदी बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए केरल पहुंच चुके है। मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते कोच्चि एयरपोर्ट तक में पानी भर गया है, जिस कारण शनिवार तक एयरपोर्ट बंद करना पड़ा। एयरपोर्ट के साथ-साथ कई ट्रेन और सड़क परिवहन सेवाएं भी ठप हो गई है। सड़कों पर इतना ज्यादा पानी भर गया है, कि लोग बाहर निकालने के लिए नौका का सहारा ले रहे है।

 

केरल सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लोगों से डोनेशन देने की अपील की है। donation.cmdrf.kerala.gov.in के जरिए कोई भी केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद कर सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केरल को 10-10 करोड़ रुपये की मदद देने का भी ऐलान किया है। तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर ने भी 25 करोड़ रुपयों की मदद का ऐलान किया है

Leave a Reply

Top