देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अब हम सबको छोड़कर चले गए हैं, जिन लोगों के वो सहारे थे उन्हें छोड़कर चले गए हैं, लेकिन उन लोगों की बुढ़ापे में लाठी ‘अटल पेंशन योजना’ बनेगी। दरअसल, मोदी सरकार ये चाहती है कि देश के प्रत्येक नागरिक को 60 साल के बाद पेंशन मिले, जिसके चलते उसे किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े। अटल पेंशन योजना को खासतौर पर असंगाठिक क्षेत्र के मजदूरों के लिए शूरू किया गया है।
कैसे काम करती है ये योजना
इस पेंशन योजना के अंतर्गत 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक के पेंशन की गारंटी सरकार देती है। दरअसल, अगर कोई भी व्यक्ति 20 साल की उम्र से हर महीने 210 रुपये अटल पेंशन योजना के तहत इस स्कीम में लगाता है तो 60 साल की उम्र होने पर उस व्यक्ति को हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे।
इस योजना से वो हर नागरिक जुड़ सकता है जो भारतीय है और जिसकी उम्र 18 से 40 साल है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन करवाते समय आधार कार्ड नहीं है तो आप इसे बाद में भी अपडेट करवा सकते हैं।