अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया। एम्स की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि उन्होंने अपनी आखिरी सांसें 5 बजकर 5 मिनट पर ली। इधर अटल बिहारी के निधन की खबर आई और दूसरी तरफ उनके चाहले वालों के चेहरे पर निराशा के बादल छा गए। अब जरा ये समझिए कि आखिर अटल बिहारी की कायल दुनिया क्यों थी।
इसलिए दुनिया कायल थी
अटल बिहारी वाजपेयी की शख्सियत अलग तरह की थी। वाजपेयी कोमल हुदय वाले जरूर थे, लेकिन वो कठोर फैसले लेने में कभी भी नहीं झिझकते थे। उंच-नीच, मजहब, जाति और पक्षपात से वो हमेशा ऊपर रहे। तभी तो वो राजनीति के गलियारों से ज्यादा लोगों के दिलों में बसते हैं। सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद भी वाजपेयी को कभी भी कोई नहीं भुला पाया। उन्होंने हर तबके का ध्यान दिया। चाहे वो गरीब व्यक्ति हो या फिर कोई और अटल के लिए सब बराबर रहे।