You are here
Home > breaking news > वाजपेयी का पार्थिव शरीर पूरी रात वाजपेयी के घर पर, कल दोपहर 01:30 बजे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

वाजपेयी का पार्थिव शरीर पूरी रात वाजपेयी के घर पर, कल दोपहर 01:30 बजे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

Share This:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एम्स में गुरुवार को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया है।  निधन के बाद पूरे देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। इस खबर के बाद कई नेताओं और अन्य हस्तियों का एम्स पर तांता लग गया है।

वाजपेयी के निधन की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एम्स पहुंच गए। मुख्यालय में लगा बीजेपी का झंडा वाजपेयी की लिए आधा झुका दिया गया है। वाजपेयी के पार्थिव शरीर एम्स से निकल गया है। कुछ ही देर में उनका पार्थिव शरीर कृष्णा मेनन मार्ग लाया जाएगा। पूरी रात वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनके घर पर रखा जाएगा। कल दोपहर 01:30 बजे वाजपेयी जी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं निःशब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है’।

दूसरी ट्वीट में मोदी ने लिखा कि उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन हर भारतीय को, हर बीजेपी कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Top