You are here
Home > slider > बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एम्स पहुंचे, अटल का जानेंगे हाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एम्स पहुंचे, अटल का जानेंगे हाल

Share This:

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। आज सुबह करीब 11 बजे जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति कल जैसी है, उसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्हें अभी भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

एम्स में बीजेपी और और अन्य दलों के तमाम दिग्गज नेताओं का पहुंचना जारी है। दोपहर दो बजे के करीब प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स पहुंचे। अमित शाह सुबह भी करीब ढाई घंटे तक अस्पताल में रहे थे। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा मबहाजन, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, धर्मेंद्र प्रधान, जीतेंद्र सिंह, राजीव प्रताप रूडी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री भी एम्स पहुंचे।

कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। किडनी और यूरिन पाइप में संक्रमण की शिकायत के बाद 11 जून से वह एम्स में भर्ती हैं लेकिन बीती रात उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई।

LIVE UPDATES:

04.47 PM: एम्स करीब 5.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।

04.45 PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स पुहंचे।

0345 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत का हालचाल जाना।

0342 PM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा- अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर है, डॉक्टर पूरी तरह देखभाल में लगे हैं। कुछ ही देर में एम्स मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा।

03: 10 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वाजपेयी जी अस्पताल में हैं, हम उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करते हैं।

0245 PM: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।0240 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 40 मिनट तक एम्स में रुकने के बाद निकले।

0154 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स अस्पताल पहुंचे हैं, थोड़ी देर पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स पहुंचे थे। इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और सांसद अमर सिंह भी एम्स में मौजूद हैं।

0133 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी देखने के लिए थोड़ी देर में एम्स अस्पताल जाएंगे। प्रधानमंत्री कल रात भी एम्स गए थे और करीब 55 मिनट तक अस्पताल में रुके थे और डॉक्टरों से पूरा हाल जाना था।

1253 PM: एम्स अस्पताल में वीवीआई नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह भी एम्स अस्पताल पहुंचे।

1252 PM: निगमबोध श्मशान घाट का एक वाहन बीजेपी मुख्यालय पहुंचा, बीजेपी दफ्तर में अमित शाह भी मौजूद। किसी भी बुरी खबर की आशंका के चलते बीजेपी दफ्तर में तैयारी की जा रही है।

1238 AM: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खराब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, नहीं मनाएंगे जन्मदिन।

1206 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्मंत्री मनीष सिसोदिया पूर्व पीएम वाजपेयी के स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिए एम्स अस्पताल पहुंचे हैं।

1140 AM: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ”पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक होने की सूचना प्राप्त हो रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो। मुझे व्यक्तिगत रुप से हमेशा अटल जी का विशेष स्नेह एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है तथा उनसे सार्वजनिक जीवन की बारीकियों को समझने का मौका मिला है । वे मेरे लिए अभिभावक समान है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

1122 AM: बीजेपी नेता लाल कृष्ण आजवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, जीतेंद्र सिंह, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी एम्स से निकल गए हैं।

1118 AM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज दोपहर दिल्ली पहुंच रही हैं।

1112 AM: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का एक और मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी भी एम्स पहुंच सकते हैं।

1107 AM: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक उनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है, उन्हें अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

1057 AM: एम्स अस्पताल परिसर में हलचल बेहद तेज हुई। पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूर्व पीएम वाजपेयी के सरकारी आवास 6 कृष्ण मेनन मार्ग के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई।

1052 AM: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी पूर्व पीएम वाजपेयी की सेहत का हाल लेने पहुंचीं, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पहले से ही एम्स में मौजूद हैं।

1049 AM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा- हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्दी से स्वस्थ हों और उनका मार्गदर्शन हमें और पूरे देश को मिलता रहे। उनका उत्तर प्रदेश से बेहद खास नाता रहा है। वे पहली बार यहीं से सांसद बनकर संसद पहुंचे थे। उनकी सेहत बेहद नाजुक होने की वजह से हमने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

1041 AM: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अच्छी सेहत की कामना करते हुए भावुक हुए। दिनेश शर्मा ने कहा-  उनकी खराब सेहत की खबर ने मुझे दुखी कर दिया। वो हमेशा मेरे लिए प्रेरणा और मार्गदर्शक रहे।

1034 AM: एम्स परिसर में चल तेज, परिसर में मीडिया को कैमरे लगाने को कहा गया, चंद मिनट में जारी होगा पूर्व पीएम वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन। एम्स के बाहर से गाड़ियां भी हटवाई जा रही हैं ।

1014 AM: बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी पूर्व पीएम वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहले से ही एम्स में मौजूद हैं

0932 AM: केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, प्रवक्ता शहनवाज हुसैन एम्स अस्पताल पहुंचे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दोपहर 12 बजे एम्स अस्पताल जाएंगे।

0901 AM: अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत का जायजा लेने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एम्स पहुंचे। 10।30 बजे  एम्स की ओर से  मेडिकल बुलेटिन  जारी किया जाएगा।

0747 AM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व पीएम के स्वास्थ्य को लेकर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”अटल जी के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

06।45 AM: सुबह आठ बजे एम्स अस्पताल की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री का मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।

06।35 AM: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सुबह सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे।

Leave a Reply

Top