You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद में फहराया गया तिरंगा

विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद में फहराया गया तिरंगा

Share This:

 

आज देश में स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस ही के साथ स्वतंत्रता संग्राम में मुख्य भूमिका निभाने वाले विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद व वक्फ दारुल उलूम में 72 वां स्वतंत्रता दिवस तिरंगा फहराकर व राष्ट्रगान गाकर बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया है।

आपको बता दें की देश के 72वें यौम-ए-आज़ादी के अवसर पर विश्व के सबसे बड़े इस्लामिक शिक्षा के केंद्र दारुल उलूम देवबंद व वक्फ दारुल उलूम सहित नगर के सभी इस्लामिक मदरसों में तिरंगा झंडा फहराया व राष्ट्रगान गाकर मनाया गया। इस दौरान उलेमा ने तलबाओं को स्वतंत्रता दिवस की अहमियत और मुल्क की आज़ादी में उलमा-ए-कराम की कुर्बानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान विभिन्न मदरसों में दारुल उलूम और वक्फ़ दारुल उलूम के वरिष्ठ उस्ताद महमान ए खसुसी के तौर पर शामिल हुए। उलेमाओं ने इस दौरान जंग ए आज़ादी में  मौलाना कासिम नानोतवी, रेशमी रुमाल आंदोलन के जनक शेखुल हिन्द मौलाना महमूद उल हसन, मौलाना वहीदुद्दीन, हाजी आबिद हुसैन, मौलाना हुसैन मदनी ओर मौलाना अनवर शाह कश्मीरी समेत उन उलेमा को खिराज ए अकीदत पेश की जो आज़ादी की लड़ाई में पेश पेश थे। और यह एक तरीके से देश के सभी मदरसों के लिए संदेश है की वो सब भी अपने मदरसों में इसी तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाए।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिंदर कल्याण

Leave a Reply

Top