वीरों और शहीदों की धरती कही जाने वाली राजस्थान आज 15 अगस्त से एक दिन पहले उन जवानों को याद कर रहा है। जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान कुर्बान कर दी। ‘शहादत को सलाम’ कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला बना कर प्रदेश की जनता उन सभी जवानों को सम्मान दे रहा है, जो अपने घर-परिवार से दूर सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं।
सीएम राजे की अपील के बाद प्रदेश के चार जिलों में करीब 700 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जा रही है। जिसके लिए लोखों की संख्या में लोग आ रहे हैं। अनुमान है कि मानव श्रृंखला में करीब 5 लाख लोग जुटने वाले हैं।
ये रैली जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर में निकाली जाएगी। सीएम राजे भी शहीदों के सम्मान में मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने आएंगी। प्रदेश के 4 सीमावर्ती जिलों में लगभग 700 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।
इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब करीब 7 लाख लोग सैकड़ों मील लम्बी कतार में खड़े हेकर राष्ट्र गान करेंगे। खबर के मुताबिक मानव श्रृंखला के लिए दिल्ली से करीब 2 लाख तिरंगे मंगवाए गए है। साथ ही 20 हजार कपड़े के तिरंगे भी मंगवाए गए है।
राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों गंगानगर से बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर तक करीब 650 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा। जिसमें सबसे ज्यादा जैसलमेर में करीब 260 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।
जिसमें आम जनता के साथ ही बीएसएफ, आर्मी व एयरफोर्स के जवान भी शामिल होंगे।