You are here
Home > slider > एक देश, एक मतदान बस सुनने में अच्छा लगता है, परंतु संभव नहीं है – नीतीश कुमार

एक देश, एक मतदान बस सुनने में अच्छा लगता है, परंतु संभव नहीं है – नीतीश कुमार

Share This:

क्या आने वाले दिनों में देश में एक साथ लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव एक साथ हो सकते है। और क्या यह संभव भी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तो ऐसा नहीं लगता। नीतिश कुमार की माने तो जब देश में 2019 के लोकसभा के चुनाव होंगे इस समय देश के विधानसभा चुनाव नहीं कराए जा सकते। नीतिश कुमार ने एक देश, एक मतदान पर कहा कि यह वैचारिक रूप से सुनने में अच्छा है परंतु संभव नहीं।

वहीं देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत की माने तो बिना कानून में संशोधन किए बगैर एक देश एक मतदान कानूनी रूप से संभव नहीं है पर मगर चुनाव आयुक्त को यह उम्मीद है कि अगर देश में दो चरणों में चुनाव कराए जाए तो यह संभव हो सकता है पर इसके लिए देश के 11 राज्यों को रजी होना पड़ेगा। साथ ही इसके लिए चुनाव आयोग को तैयारी के लिए पूरा समय देना होगा। इसके लिए अलग से वीवीपैट मशीनों के साथ साथ अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की भी जरूरत होगी।

आपको बता दे, मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत का यब बयान उस समय आया है जब कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार देश के 10-11 राज्यों के विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ करा सकती है। साथ ही इससे पहले कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कल विधि आयोग को एक देश, एक मतदान के लिए पत्र लिखा था।

Leave a Reply

Top