जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र नेता उमर खालिद पर अज्ञात हमलवारों ने अटैक करने की कोशिश की। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास ये घटना हुई। गनीमत ये रही कि खालिद पूरी तरह सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना उस वक्त हुई जब उमर खालिद अपने साथियों के साथ कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास बैठे हुए थे।
इसी दौरान उमर की तरफ 2 लोग आने लगे, लेकिन जैसे ही वहां बैठे लोगों को उन पर शक हुआ तो वो दोनों हमलावर वहां से भाग गए। आरोप लगाया गया है कि इन दोनों में से एक के पास पिस्तौल थी। वहीं जॉइंट सीपी अजय चौधरी ने बताया कि खालिद यहां एक कार्यक्रम में आए थे। वहीं जब वो चाय पीने के लिए बाहर गए उस वक्त ये घटना हुई।
वहीं उमर खालिद का कहना है कि उन पर एक शख्स ने हमला किया। साथ ही मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई है और फायरिंग हुई या नहीं इसकी जांच चल रही है। जांच के लिए उमर को पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। वहीं उमर खालिद पर हुए इस हमले को बीजेपी की नेता मीनाक्षी लेखी ने महज प्रोपेगेंडा बताया है।