स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में आज से ही ट्रैफिक नियमों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इस बीच वीवीआइपी मूवमेंट और सुरक्षा के चलते नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे। साथ ही कई रास्तों पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाएगा। लाल किला जाने के लिए सभी सड़कों पर सूचक भी लगाओ जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन के अनुसार, 15 अगस्त को पुरानी दिल्ली से शाहदरा के बाच सुबह 06:45 बजे से 08:30 बजे तक ट्रेन नहीं चलेगी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली मेट्रो की सभी पार्किग बंद रहेगी। दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया है कि 14 अगस्त को शाम 6 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक पार्किग स्थल बंद रहेंगे।
दिल्ली हाई अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसा पहले ही कह चुका है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकियों को निशाने पर दिल्ली है। ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि परिंदा भी पर न मार सके।