You are here
Home > राजनीति > पाकिस्तान: अब्दुल रज्जाक दाऊद बनेंगे इमरान खान के वित्त सलाहकार

पाकिस्तान: अब्दुल रज्जाक दाऊद बनेंगे इमरान खान के वित्त सलाहकार

Share This:

हाल ही में हुए पाकिस्तान के लोकसभा चुनाव में तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। आपको बता दें की यह पार्टी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी है। और पार्टी अब सरकार बनाने जा रही है और इसी बीच पार्टी सोनवार को यह जानकारी दी कि पाकिस्तान के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अब्दुल रज्जाक दाऊद पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्त सलाहकार बनेंगे। पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि निवेश, अर्थव्‍यवस्‍था, व्‍यापार समेत कई मुद्दों पर रज्जाक पीटीआई प्रमुख को सलाह देंगे।

सत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की नवनिर्वाचित संसद की पहली बैठक सोमवार को शुरू होगी। जिसमें नई सरकार को सत्ता सौंपी जाएगी।

साथ ही पको बता दें की असद उमर को पार्टी की ओर से वित्त मंत्री बनाने की संभावना है। पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने बताया कि पार्टी इमरान खान को प्रधानमंत्री और असद कैसर को स्पीकर नामित कर चुकी है। डिप्टी स्पीकर के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की सूची को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन आम सहमति है कि शाह महमूद कुरैशी नए विदेश मंत्री होंगे और परवेज खट्टक गृह मंत्री होंगे।

Leave a Reply

Top