You are here
Home > slider > गौतम अडाणी को मिला लाइसेंस, 21 शहरों में बेच सकेगें सीएनजी-पीएनजी

गौतम अडाणी को मिला लाइसेंस, 21 शहरों में बेच सकेगें सीएनजी-पीएनजी

Share This:

देश के माने जाने उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह को देश के 21 शहरों में गैस वितरण का लाइसेंस मिला है। वितरण के लिए हुई नीलामी में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की इकाई और टोरेंट गैस भी बड़े विजेता बनकर उभरी है। आपको बता दें की अडाणी समूह की अडाणी गैस को 13 शहरों में खुद से सीएनजी और पाइप कुकिंग गैस (पीएनजी) वितरण का लाइसेंस मिला है। और इलाहाबाद समेत नौ अन्य शहरों के लिए उसे यह लाइसेंस इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त तौर पर मिला है।

सूत्रों के मुताबिक देश की सबसे बड़ी शहरी गैस वितरण योजना की नीलामी में 86 शहरों में से 78 शहरों के लिए यह प्रक्रिया पूरी हो गयी है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के अनुसार इंडियन ऑयल सात शहरों में खुद से गैस का वितरण करेगी।

दिल्ली में गैस वितरण करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर में गैस वितरण का लाइसेंस मिला है। बोर्ड के अनुसार शहरों में गैस वितरण के लिए नौवें दौर की नीलामी में 78 शहरों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इसके तहत अगले आठ साल में 30 सितंबर 2026 तक 1.53 करोड़ घरों में पीएनजी पहुंचाने और 3,627 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाने का लक्ष्य हैं।

Leave a Reply

Top