लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम टिक नहीं पाई। मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली थोड़े निराश हुए। उन्होंने कहा कि इस मैच (लॉर्ड्स टेस्ट) में ‘हम हार के ही लायक थे’। अगर उनकी निराशा को देखा जाए तो स्कोर कार्ड से ही साफ हो जाता है की भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज के लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच के चौथे दिन ही हार मान ली थी। विराट ने मैच के बाद अपनी गलती मानी और कहा कि हालात को देखते हुए अंतिम 11 खिलाड़ियों के चयन में भारी भूल हुई।
मैच खत्म होने के बाद कोहली ने कहा, ‘हमने खेल में जो प्रदर्शन किया उस पर गर्व नहीं किया जा सकता है। पिछले पांच टेस्ट मैचों में पहली बार ऐसा हुआ है कि हम बेहतर नहीं खेल पाए हैं। हम हार के ही लायक हैं’ हालांकि कोहली ने यह भी कहा हार का जिम्मेदार खराब बल्लेबाजी को नहीं ठहराया जा सकता है।
मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा जाहिर करते हुए कोहली ने कहा कि उन्होंने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया जिस पर गर्व किया जा सके। उन्होंने इंग्लैंड की टीम के कड़े परिश्रम की तारीफ करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के साथ ही इंग्लैंड ने मैच के दौरान सही फैसले लिए और प्रतिबद्धता दिखाई जो उन्हें जीत की तरफ ले गया।
उन्होंने कहा, ‘जब आप खेल खेल रहे हों तो वास्तव में स्थितियों के बारे में नहीं सोच सकते हैं। आप बैठकर इन चीजों के बारे में नहीं पालन कर सकते हैं। कई बार गेंद आपकी मन चाही दिशा में नहीं जाती है।’