You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के बिगड़े बोल

एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के बिगड़े बोल

Share This:

 

aarakshn par BJP MLA ka wiwadit bayan 03- byte-surendr singh

दलित समाज की सुरक्षा को लेकर सत्ता सहित विपक्ष द्वारा  सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटे जाने के बाद  बलिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र  सिंह ने फैसले का विरोध करते हुए  इसे सवर्णो के खिलाफ बताया है। सुरेन्द्र  सिंह का दावा है की उन्हें दलितों ने नहीं सवर्णो और पिछड़ों ने विधायक बनाया है। लिहाजा देश में दलित वोट की लूट मची है।

देश में ऐसा कोई नेता नहीं होगा जो अपने भाषणों में दलितों की सुरक्षा और उत्थान पर बड़े बड़े दावे ना करता हो। दलितों पर हो रहे अत्याचार पर देश के प्रधानमंत्री भी बोल देते है की मुझे मारो पर दलितों को नहीं ऐसे में एससी-एसटी एक्ट में तुरंत गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई तो सभी दलों ने इस संसोधित विधेयक को पारित कर दिया पर बलिया के बैरिया विधानसभा के भाजपा विधायक ने संसद से पारित इस संसोधन का विरोध करते हुए दावा किया है की मुझे दलित समाज ने नहीं बल्कि सवर्णों , बैकवर्ड क्लास और पिछड़ों ने विधायक बनाया है इस लिए मैं तो सिर्फ 78 प्रतिशत लोगों के साथ हूँ और उनका सम्मान करता हूँ।

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा की एससीएसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सही था जिसके तहत शिकायत कर्ता के आरोपों की जांच के बाद गिरफ्तारी का प्राविधान था। सुरेंद्र सिंह ने संसद के फैसले का विरोध करते हुए कहा की सवर्णों को अपने अधिकार और सम्मान के लिए सड़कों पर आना चाहिए।

एससी-एसटी एक्ट में हुए बदलाव के लिए सभी पार्टियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा की क्या पार्टियों को 72 प्रतिशत लोगों के वोट की जरूरत नहीं है जो 28 प्रतिशत दलित वोट के लिए बहुसंख्यक लोगों के साथ अन्याय कर रहे है। सुरेंद्र सिंह ने कहा की भारत में दलित वोट की लूट की होड़ मची  है। चाहे पूरा समाज जल जाए इससे किसी को फर्क नहीं पड़  रहा।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार

Leave a Reply

Top