बलिया टाउन हाल बापू भवन में आयोजित धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के जयंती समारोह में केन्द्रीय मंत्री जुएल ओरम (जनजातीय विभाग) पहुंचे। और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वही केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को एसी, एसटी, ओबीसी के तहत 1989 प्रिवेशन आफ आट्रासिटी एक्ट माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के कमजोर होने के बाद फिर से उसको पुनह बहाली करने पर धन्यवाद दिया।
उन्होनें कहा की आज देश में एक जनजाती के उपर भ्रमित कार्यक्रम चल रहे है। खास कर हमारे जिले के नक्सल प्रभाव क्षेत्र में पुलिस नही जा पा रही है। और राज नेता भी नहीं जा रहे है| कुछ लोग वोट दे रहे है इस समय हमें संविधान के प्रति धर्म के प्रति समाज के परित्याग और देश के बारे में ध्यान रखना चाहिए। अपने आप को हिन्दू नहीं बल्कि क्रिश्चन मुसलमान समाज के लोग बताकर हम अपने आप को जुदा कर रहे है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए बलिया से अमित कुमार