You are here
Home > slider > राहुल गांधी ने पीएम से पूछा सवाल – कैसे दिया रिलायंस को राफेल का सौदा

राहुल गांधी ने पीएम से पूछा सवाल – कैसे दिया रिलायंस को राफेल का सौदा

Share This:

राजस्थान में आने वाले दिनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले है और ऐसे में आज कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी बिगुल फूंक    दिया । राहुल गांधी ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे और वहां रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने रामलीला मैदान में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया।

राहुल ने जयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा ‘यूपीए सरकार ने एक विमान 540 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि प्रधानमंत्री ने खुद एक एयरक्राफ्ट के 1600 करोड़ रुपये दिए। मोदी सरकार ने 45 हजार करोड़ के कर्जदार अनिल अंबानी के रिलायंस समूह को राफेल लड़ाकू जेट सौदा कैसे दे दिया। प्रधानमंत्री जी ने रॉफेल में भ्रष्टाचार किया है और चोरी की है। ये आने वाले समय में पूरे हिंदुस्तान को दिख जायेगा।’


राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी और अंबानी की दोस्ती पर सवाल किया।  उन्होंने कहा कि अंनिल अंबानी की सबसे बड़ी योग्यता यह है कि वो पीएम मोदी के दोस्त हैं, जिसके चलते उनकी कंपनी को हवाई जहाज खरीदने का करार दिया गया। वो भी कंपनी सिर्फ सात दिन पहले ही बनी थी। इस कंपनी ने कभी कोई हवाई जहाज तक नहीं बनाया था। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने एक हवाई जहाज को 540 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि पीएम मोदी ने फ्रांस की कंपनी से एक हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपये में खरीदा।

साथ ही राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम पर हमला करते हुए कहा कि जब 56 इंच की छाती के चौकीदार के सामने संसद में राफेल घोटाले का मुद्दा उठाया जाता है और भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे जाते हैं, तो वो अपने डेढ़ घंटे के भाषण में एक मिनट के लिए भी जवाब नहीं देते।

Leave a Reply

Top