बिहार में एक साथ सभी जेलों में छापेमारी करके बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। बिहार में मौजूद सभी 59 जेलों में सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत प्रशासन ने इन सभी जेलों में एक साथ छापेमारी की। गौरतलब, है कि बिहार की जेलों में मोबाइल फ़ोन समेत कई सुविधाये मिलने की खबरें सामने आती रही है, ऐसे में जेलों के हालात को जानने के लिए ये छापेमारी की गई। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त के साथ-साथ सुरक्षा की तैयारियों के निरीक्षण को लेकर भी ये छापेमारी की गई।
वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव का कहना है कि ये छापेमारी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। दअरसल, बिहार की सभी 59 जेलों में जो छापेमारी की गई, वो गृह मंत्रालय की परमिशन के बाद ही की गई। पटना के बेउर जेल समेत कई दूसरे जिलों की जेलों में भी सघन छापेमारी की गई।
मुजफ्फरपुर खुदी राम बोस केंद्रीय कारा में जिलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें सिटीएसपी, एसडीओ समेत कई थाने की पुलिस शामिल थी। वहीं कटिहार मंडलकारा में भी छापेमारी की गई, जहां जिला पदाधिकारी पूनम देवी के नेतृत्व में एसपी बिकाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार मौजूद रहे।