जौनपुर केराकत थाना क्षेत्र के मेंहदीतला मोहल्ले में तब सनसनी फैल गई जब शिवपलट सोनकर के खेत में स्थित एक पुराने कुएं में 30 वर्षीय नसरुद्दीन उर्फ बाबू हज्जाम का शव शुक्रवार की सुबह पाया गया। मौके पर पहुंचे कोतवाल शशिभूषण राय ने शव को बाहर निकलवाया।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बाबू हज्जाम नें अपनी टीपटॉप नामक सैलून की दुकान अभी हाल ही में खोली थी। गत 6 अगस्त को वह जौनपुर से कुर्सी खरीदकर ले आया और दुकान में रखकर घर चला गया। शाम साढ़े सात बजे घर से बाहर निकला। जब देर रात घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो उठे। दूसरे दिन 7 अगस्त को मृतक के बहनोई ने कोतवाली में गुमशुदुगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह शव कुँए में पाए जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल का कहना है परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नही दी गयी है जो भी तहरीर मिलेगी उस पर कार्यवाही की जाएगी पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले के छानबीन में जुटी है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक सिटी ने बताया कि 6 तारीख को बाबू नामक आदमी जो बाल बनाने की दुकान पर काम करता था। 6 अगस्त की शाम को आखिरी बार पान की दुकान पर देखा गया था। 7 अगस्त को उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। और आज सुबह कुएं में उसकी लाश मिली है। काफी प्रयास के बाद शव को बाहर निकाला गया है शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पुलिस जांच कर रही है कि उसका घटनाक्रम क्या है सुसाइड है या कोई और वजह। किसी भी परिजन ने हत्या की आशंका नहीं बताई है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय