मथुरा जंक्शन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने के लिए अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन एक नंबर प्लेटफार्म के पास वीआईपी गैलरी बनी हुई है जहां पर दो महीने से गंदा पानी भरा हुआ है। गंदे पानी से होकर हर रोज सैकड़ों यात्री निकलते हैं वही जीआरपी थाना पास होने के कारण जीआरपी कर्मीयों को भी गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता हैं। कई बार जलभराव की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और पत्र भी भेजा गया लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जिसके चलते अभी तक वीआईपी गैलरी में जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है।
जल भराव के कारण वीआईपी गैलरी से निकलने वाले यात्री अक्सर पानी में गिर जाते हैं। और जंक्शन के अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाते हैं। लेकिन जल भराव की समस्या का अभी तक कोई भी समाधान नही हुआ।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे