You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > 60 साल के बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, परिवार वालों ने पुलिस पर लगाया आरोप

60 साल के बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या, परिवार वालों ने पुलिस पर लगाया आरोप

Share This:

 

बदायूं जिले में 60 साल के बुजुर्ग की संदिग्ध हालातों में मौत हो गईं। परिजनों ने चार पुलिसकर्मियों पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस बुजुर्ग के बेटे को हवाला कारोबार के शक में पकड़ने गई थी। बुजुर्ग ने बेटे को पकड़ने की वजह पूछी तो खाकीधारी बौखला गए और बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में एसएसपी ने दो दरोगा, एक सिपाही को निलबिंत कर होमगार्ड पर कार्रवाही के लिए कमान्डेंट को चिठ्ठी लिखी है। पुलिस ने मामला को छुपाने के लिए रात में पोस्टमार्टम करवा दिया।

हापुड़  जिले के बिसौली कोतवाली के दबतोरी पुलिस चौकी के चार पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगा है। दबतोरी चौकी पर तैनात दारोगा सुनील कुमार व अजीत कुमार के अलावा सिपाही सुरेश एक होमगार्ड को लेकर क्षेत्र के ही गांव संग्रामपुर पहुंचे और हवाला कारोबार के शक में खेत की बुवाई कर रहे अकबर नाम के युवक को पकड़ा और साथ ले जाने लगे।  अकबर के 60 वर्षीय पिता मशकूर नबी बेटे को पकड़ने की वजह पूछी। बुजुर्ग पिता के सवालों से पुलिस वाले बौखला गए और मशकूर को वहीं पर पीटने शुरू कर दिया। बुजुर्ग मशकूर को तब तक पीटा गया, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देकर पुलिस टीम मौके से भाग गई। और पूरी घटना को दबाने में जुट गई।

ग्रामीणों के आक्रोशित होने पर मामले की भनक पुलिस अधिकारियों को लगी तो सीओ बिसौली तीन थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने में जुट गए। परिजनों को समझाबुझा के शव का पंचनमा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले को दबाने के चक्कर मे रात में करीब 2 बजे ही पोस्टमार्टम करवा दिया।

मामले में पुलिसअधिकारी का कहना है कि एक एक्सडेंट की सूचना पर पुलिस वहाँ गई थी। इसी दौरान दो दरोगा, एक सिपाही और होमगार्ड संग्रामपुर के अकबर नाम के युवक पकड़ने गए थे। बचाव में पिता से पुलिसकर्मियों ने धककमुक्की की जिसमे उनकी मौत हो गई। आरोपी दोनों दरोगा और सिपाही को निलंबित कर होमगार्ड पर कार्रवाही के लिए कमाडेन्ट को पत्र लिखा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। आरोपी पुलिस वालों पर  धारा 304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

हिंद न्यूज़ टीवी के लिए बदायूं से आशु बंसल

 

Leave a Reply

Top