जौनपुर में सरकार ने सड़को को गड्ढा मुक्त करने का वादा किया था लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण इलाकों में आज भी सड़क में गड्ढे मौजूद है। आज चंदवक थाना क्षेत्र के अंतर्गत हबुसहीं गांव ग्रामीणों सड़क की समस्या से परेशान होकर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया, गांव की सड़क दो जिलो को जोड़ती है फिर सड़क पर गड्ढे ज्यादा है। जिसके कारण इन दिनों गढ्ढो पर पानी भरा हुआ है। आज ग्रामीणों ने गुस्से में सड़क पर धान की रोपाई कर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल ही पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी लेकिन उनके दावे खोखले साबित हुए। जौनपुर जिले के चन्दवक ब्लॉक के हबुसहीं गांव का सम्पर्क मार्ग जौनपुर व गाज़ीपुर दो जिलों को जोड़ती है। बरसात के दिनों में घुटने तक पानी भरा रहता है जिससे लोगों को आने – जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को सूचना देने पर भी अभी तक कोई कार्रवाही नहीं हुई। जिससे परेशान आकर गांव के लोगों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया और सड़क पर पानी मे धान की रोपाई कर डाली।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय