भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का महिला क्रिकेट सुपर लीग में शानदार फॉर्म जारी है। वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेलते हुए मंधाना ने 36 गेंद पर ताबड़तोड़ 56 रन बनाए औऱ टीम को जीत दिलाई। रविवार को खेले गए इस मैच में यॉर्कशायर डायमंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न स्टॉर्म के सामने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टॉर्म की शुरुआत अच्छी रही। मंधाना शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी रही। मंधाना की 56 रनों की पारी की वजह से स्टॉर्म ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। अपनी 56 रनों की पारी के दौरान मंधाना ने पांच चौका और तीन शानदार छक्का लगाए। महिला क्रिकेट सुपर लीग में मंधाना लगातार रन बना रही हैं।
वीमेंस क्रिकेट सुपर लीग में मौजूदा चैंपियन स्टॉर्म को लीग तालिका में पहले स्थान पर लाने में मंधाना का रोल काफी अहम रहा है। स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को अपने करियर का पहला टी-20 शतक लगाया था। मंधाना ने 68 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाए थे और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई थी। मंधाना की शानदार शतकीय पारी की बदौलत वेस्टर्न स्टार्म टीम ने लीग के 15वें मैच में लंकाशायर थंडर टीम को सात विकेट से हराया था।
STATS 📊
Highest run scorer KSL 2018: Mandhana
Highest individual score KSL 2018: Mandhana
Highest batting average KSL 2018: Mandhana
Fastest strike rate KSL 2018: Mandhana
Most sixes KSL 2018: Mandhana
Most sixes KSL history: Mandhana#StormTroopers @BCCIWomen pic.twitter.com/jWxCTItiRR— Western Storm (@WesternStormKSL) August 5, 2018
महिला क्रिकेट सुपर लीग में मंधाना की शानदार फॉर्म का अंदाजा उनके इन आकड़ो से आप आसानी से लगा सकते हैं। मंधाना ने महिला क्रिकेट सुपर लीग-2018 में अब तक 6 पारियों में सर्वाधिक 338 रन बनाए हैं, जो महिला क्रिकेट सुपर लीग के किसी एक सीजन का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टर्न स्टॉर्म की ही स्टेफनी टेलर के नाम था, जिन्होंने 2016 में 289 रन बनाए थे।