You are here
Home > slider > करुणानिधि को देखने अस्पताल पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

करुणानिधि को देखने अस्पताल पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

Share This:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवर को बीमार द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि को देखने कावेरी अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कोविन्द ने अस्पताल में करुणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन तथा द्रमुक सांसद कनिमोई से संक्षिप्त बातचीत की।

हैदराबाद से यहां पहुंचे राष्ट्रपति हवाईअड्डे से सीधे कावेरी अस्पताल पहुंचे जहां द्रमुक प्रमुख का उपचार चल रहा है। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक टि्वटर एकाउंट पर कहा गया, चेन्नई में तिरु एम करुणानिधि को देखा, कलैगनार परिवार के सदस्यों तथा डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके (करुणानिधि) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

राष्ट्रपति कोविन्द के साथ इस दौरान राज्य के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी थे। आपको बता दे, करुणानिधि को रक्तचाप में गिरावट के चलते गत 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Leave a Reply

Top