जौनपुर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बाबूओं की लापरवाही से तंग आकर बड़ी कार्रवाई की है। जिले में 150 से ज्यादा विद्यालय हैं। इतनी संख्या में विद्यालयों की वजह से मुकदमों की संख्या भी ज्यादा है। वहीं बाबुओं द्वारा इन मुकदमों में सीए दाखिल करने में बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने 10 बाबुओं का वेतन रोक दिया। यही नहीं अपना भी वेतन रोक कर उन्होंने एक संदेश देने का काम किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक का मानना है कि वह जिले के अधिकारी हैं, इसके नाते वह भी बाबूओं की लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपनी इसी सोच के कारण अपना भी वेतन रोकने का आदेश दिया है। जौनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपनी अनोखी कार्रवाई के चलते सुर्खियों में हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा ने विद्यालयों के मुकदमों में लापरवाही बरतने पर 10 बाबुओं पर कार्रवाई की है। इन बाबू का वेतन रोकने के साथ-साथ उन्होंने अपना वेतन भी रोक कर अधिकारियों के लिए मैसेज दिया की इस लापरवाही में उनका भी दायित्व है।
हिंद न्यूज़ टीवी के लिेए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय