भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। आज फाइनल में सिंधु का सामना स्पेन की ‘कैरोलिना मारिन’ से होने वाला है।
आपको बता दें, कि आज तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल नही किया है, वहीं अगर सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करती है, तो भारत के लिए गर्व की बात होगी।
सिंधु ने पिछले साल भी विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में मौका मिला था, जहां पिछले साल भी उन्होंने कैरोलिना मारिन से मात खाई थी। लेकिन एक बार फिर सिंधु को विश्व चैंपियनशिप के जरिये स्वर्ण पदक जीतने का मौका है। इस मौके में सिंधु को एक बार फिर कैरोलिना मारिन से सामना करना होगा।
सिंधु और मारिन के बीच अभी तक कुल 11 मुकाबले हो चुके है, जिसमें से छह मुकाबलों में मारिन ने जीत हासिल की है, तो पांच बार सिंधु ने। विश्व चैंपियनशिप में दोनों खिलाड़ी दूसरी बार लड़ने जा रही है।