पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय भारत ने दूसरी पारी में 36 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बना लिए और जीत से अभी 84 रन दूर है। इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट में जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया।
भारत की ओर से मुरली विजय 6 और अंजिक्य रहाणे 2, जबकि शिखर धवन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन 13-13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान विराट कोहली 43 और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन और जेम्स एंडरसन ने 1-1 विकेट झटके।
इंग्लैंड की दूसरी पारी में सैम कुरेन टॉप स्कोरर रहे। कुरेन ने 8वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंद में 63 रन बनाए। कुरेन ने 54 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आदिल रशीद के साथ अहम साझेदारी कर उन्होंने 8वें विकेट के लिए 48 रन जोड़े।
भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 5, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और उमेश यादव ने 2 शिकार किए। इंग्लैंड की टीम ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 287 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने कप्तान विराट कोहली की जुझारू 149 रन की पारी की बदौलत पहली पारी में 274 रन बनाए।