You are here
Home > जुर्म > हाईवे पर तस्करी के ले जा रहे थे गाय, पुलिस की समझदारी से बची 6 गायों की जान

हाईवे पर तस्करी के ले जा रहे थे गाय, पुलिस की समझदारी से बची 6 गायों की जान

Share This:

एनएच 24 पर एक टाटा डीसीएम में 6 गायों को तस्करी कर ले जाया जा रहा था। पीसीआर 13 हाइवे पर अलर्ट थी और उसी समय गाड़ी से गाय की रमाह ने की आवाज़ आ रही थी पीसीआर पर तैनात कांस्टेबल मनवीर शेखर और ड्राइवर नीलेश की समझदारी से 6 गायों की जान बच गयी। तस्कर चलती गाड़ी से कूद कर भाग गए। टाटा गाड़ी ने पीसीआर में 2 बार टक्कर मारी जिससे पुलिसकर्मी और ड्राइवर बाल बाल बच गए । गाय को गाड़ी से जब उतारा गया तो गाय नशे में थी। और छानबीन में गाड़ी से नसीले इंजेक्शन पाए गए।

घटना के बाद मौके पर सबसे पहले अंतरराष्‍ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता प्रदीप मिश्रा पहुँचे उन्होंने स्थिति का जायज़ा लेते हुए अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को बुलाया । मौके पर पहुँचे राष्ट्रीय बजरंगदल के नोएडा महानगर अध्यक्ष राहुल बजरंगी , विवेक मिश्रा अंतरराष्‍ट्रीय हिन्दू परिषद , अतर्राष्ट्रीय महिला परिषद की नोएडा महानगर अध्यक्ष पूनम गोयल , सोनू बजरंगी, कुलदीप अग्रवाल सहमंत्री नोएडा महानगर , दीपक अग्रवाल राष्ट्रीय बजरंगदल के नोएडा महानगर उपाध्यक्ष , किरनपाल सिंह सामाजिक समरसता प्रमुख नोएडा महानगर , और भी कई कार्यकर्ता रात को ही एनएच थाना सेक्टर 58 पर मौके पर ही पहुँच गए। सभी गाय चोटिल अवस्था मे पायी गयी और कुछ गाय तो ठीक से खड़ी भी नही हो पा रही थी जिनको भारी मात्रा में इंजेक्शन दिया गया था।

हैरान करने वाली यह है बात की तस्करों के इतने हौसले बुलंद है की उन्होंने पुलिस को दो बार मारने का भी प्रयास किया लेकिन पीसीआर पर तैनात सिपाही बच गए मौके पर थार मोबाइल, थाने की बुलेरो मौके पर पहुँच गयी। और सभी गायों को लेबर चौक स्थित गौशाला में सुरक्षित पहुँचा दिया गया है। सभी पुलिस कर्मियों का अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंगदल ने हार्दिक अभिनदंन किया।

 

Leave a Reply

Top