You are here
Home > slider > जेट एयरवेज कि उड़ाने हो सकती हैं बंद, कंपनी के पास बचा सिर्फ 60 दिनों का पैसा

जेट एयरवेज कि उड़ाने हो सकती हैं बंद, कंपनी के पास बचा सिर्फ 60 दिनों का पैसा

Share This:

देश की जानी मानी एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज की वित्तीय हालत काफी खराब है। खबरों के अनुसार कंपनी की माली हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अगर जल्द वित्तीय मदद न मिली तो 60 दिन बाद इसका संचालन ठप हो जाएगा। इस घाटे से उबरने के लिए कंपनी तमाम उपाय तलाश रही हैं जिसमें एंप्लॉयीज की सैलरी 25 फीसदी तक घटाने की बात भी शामिल है।

वित्तीय हालत नहीं है ठीक 

कंपनी के दो सीनियर अधिकारियों की माने तो जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल के साथ साथ कंपनी की मैनेजमेंट टीम ने एंप्लॉयीज को सूचना दी है कि एयरलाइन की वित्तीय हालत ठीक नहीं है और लागत कम करने के उपाय तुरंत करने होंगे। जेट के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें बताया गया है कि कंपनी को दो महीने के बाद चलाना असंभव है और मैनेजमेंट को सैलरी कट और दूसरे उपायों से खर्चे घटाने की जरूरत है। हम इस बात से चिंतित हैं कि कंपनी ने इतने वर्षों के दौरान हमें कभी भी इसकी जानकारी नहीं दी और अब जाकर उसने यह बात कही है। इससे मैनेजमेंट पर एंप्लॉयीज का भरोसा कम हुआ है।’

हजार करोड़ के पार जा सकता हैं घाटा

गौरतलब हो, जेट एयरवेज को बीते दो सालों से लगातार घाटा हो रहा है। यह घाटा 767 करोड़ के आसपास है। जानकारों का मानना है कि वित्त वर्ष 2018-19 के पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में कंपनी का घाटा बढ़कर 1,000 करोड़ रुपए तक जा सकता है।

Leave a Reply

Top