यूपी मे निजाम तो बदल गई मगर नही बदला तो जिम्मेदारों का रवैया, बस्ती में कप्तानगंज थाने की पुलिस मजबूर और गरीबो की नही सुनती, खिरियाहवा गांव के प्रधान की गुंडई की तस्वीरें सामने आई मगर थानेदार सदानंद ने ग्राम प्रधान को बुलाकर रिश्वत हजम कर ली और पीडित की बात को अनसुना कर दिया।
गांव की रहने वाली शोभावती देवी का आरोप है कि ग्राम प्रधान रामसुरेश ने उसके निर्माणाधीन ट्यूबवेल को दबंगई के बल पर गिरवा दिया। शिकायत लेकर जब वो थाने गई तो उस पर पुलिस ने कार्यवाही नही की जिस वजह से अब वे आला अधिकारी के चक्कर काटने को मजबूर है, शोभावती देवी का कहना है कि वह राजस्व विभाग की पैमाईस और निशानदेही करने के बाद निर्धारित स्थान पर निर्माण कार्य करवा रही थी।
उनका मकसद था कि खेती करने के लिये पानी की आवश्यकता को पुरा किया जा सके मगर प्रधान ने दबाव बनाया कि ट्यूबवेल का निर्माण मत कराओ, जिसका विरोध करने पर ट्यूबवेल की दीवार को ही ढहा दिया गया।
एएसपी ने एसओ कप्तानगंज को पूरे मामले के लिए फटकार लगाई और तत्काल कार्यवाही का आदेश दिया जिसपर अभी कोई अमल नही हो पाया है और पीडिता न्याय के लिये भटकने को मजबूर है, इससे शोभावती देवी की खेती भी बर्बाद हो रही है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट