गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जिसने लोन पर बाईक देने वाली कम्पनियों के नाक में दम कर रखा था। पुलिस अब जाकर इनका पर्दाफाश किया है, दरअसल यह चोर फर्जी कागजातों के जरिए बाइक पर लोन लेकर बाइक खरीदता थे।
डाउन पेमेंट देने के बाद यह लोग कोई पैसा जमा नहीं करते थे और पहली इएमआई के समय ही उस बाइक को शिकार तलाश कर बेच दिया जाता था। गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, यह गैंग बेहद शातिर है।
क्योंकि बैंक में फर्जी कागजात लगे होते थे, लिहाजा बैंक वाले इनका असली पता नहीं तलाश पाते थे। पुलिस का कहना है कि मामले में बैंक वालों की भी मिलीभगत हो सकती है, जिस पर जांच की जा रही है।
आरोपियों से 13 बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है, होंडा शोरूम मालिक ने इनकी शिकायत की थी, जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार हुए हैं।