भारतीय महिला हाकी टीम कल जब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ‘जाइंट किलर’ कही जाने वाली आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसके पास 44 साल बाद विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा। इससे पहले मंगलवार को भारत ने इटली क्रास क्रासओवर मुकाबले में 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अगर भारतीय टीम कल आयरलैंड को हराती हैं तो वो दूसरी बार विश्व कप अंतिम चार में पहुंच जाएगी।
भारतीय टीम इससे पहले 1974 में फ्रांस में हुए विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंची थी और टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रही थी । अर्जेंटीना के रोसारियो में जब पिछली बार विश्व कप टूर्नामेंट हुआ था उसमें भारत आठवें स्थान पर रहा था।
पूल के हुए मुकाबलों में भारतीय टीम को आयरलैंड ने हारया था। ऐसे में कल जब टीम आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी तो उसके पास पूले की हार का बदला लेने का मौका होगा। वहीं आयरलैंड ने पास भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढत हासिल होगी।