You are here
Home > slider > अब और ज्यादा उग्र रूप ले सकता है मराठा आंदोलन, आज से शुरू हो रहा है जेलभरो आंदोलन

अब और ज्यादा उग्र रूप ले सकता है मराठा आंदोलन, आज से शुरू हो रहा है जेलभरो आंदोलन

Share This:

पूरा महाराष्ट्र मराठा आंदोलन की आग में जल रहा है। आंदोलन की वजह से अब तक 6 लोगों ने अत्महत्या कर ली है। लेकिन आज आंदोलन और भी ज्यादा विकराल रूप धारण कर सकता है क्योंकि संगठन की ओर से आज आरक्षण के लिए जेल भरो आंदोलन शुरू होने वाला है।

आंदोलन के उग्र होने के अंदेशे के चलते प्रशासन भी और ज्यादा अलर्ट हो गया है और राज्य में सुरक्षा के पुख्ता और सख्त इंतजाम किए गए हैं।

पहले कानूनी प्रक्रिया जान लें सीएम

फडणवीस ने कहा, “अगर भावनाएं उत्तेजित होती हैं तो समुदाय में अशांति पैदा होगी, कानूनी प्रक्रिया को पूरा किये जाने की जरूरत है और हमारी सरकार समयबद्ध तरीके से ऐसा करेगी।” फडणवीस का कहना है कि राज्य सरकार ने सत्ता में आने के एक साल के भीतर नौकरियों और शिक्षा में समुदाय को आरक्षण देने के लिए कानून बना दिया था।

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि “उच्च न्यायलय ने इस निर्णय पर स्थगन लगा दिया और उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा, सुप्रीम कोर्ट के 1992 के फैसले के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता है।”

Leave a Reply

Top