You are here
Home > slider > नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी, रिलायंस का मार्केट कैप हुआ सबसे ज्यादा

नए शिखर पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी, रिलायंस का मार्केट कैप हुआ सबसे ज्यादा

Share This:

सोमवार को रिकार्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज फिर भारतीय शेयर बाजार एक नई उंचाई पर बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 37,606.58 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 11,356.70 पर बंद हुआ। हालांकि 2.30 बजे निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 11,333 पर कारोबार कर रहा था वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37644 पर और निफ्टी 11363 के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

बैंकिंग के शेयरों में दिखी गिरावट

बाजार की इस तेजी के पीछे रिलायंस इंडस्ट्रीज रहा। रिलायंस के शेयर में करीब 3% की तेजी दिखी गई। निफ्टी की बढ़ोतरी में रिलायंस और इंफोसिस का अहम योगदान रहा। टेक महिंद्रा के शेयर में भी 4% की तेजी देखने को मिली। हांलाकि निफ्टी बैंक इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुआ। साथ ही सरकारी बैंकिंग शेयरों ने भी आज कमजोर प्रदर्शन किया।

निफ्टी का रिकॉर्ड

31 जुलाई को निफ्टी ने जब 11,333 के स्तर को छुआ तब वो अपने ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा। इससे पहले 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था तब निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था। 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया थॉ। इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

रिलायंस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा, TCS को पछाड़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। मंगलवार के कारोबार के दौरान मुकेश अंबानी की आरआईएल का मार्केट कैप 7.43 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो टीसीएस से ज्यादा है। टीसीएस का मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपए है। बता दें कि मार्केट कैप के मामले में लंबे समय से टीसीएस नंबर एक कंपनी बनी हुई थी। कारोबार के दौरान आरआईएल के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही, जिसका फायदा कंपनी को हुआ।

Leave a Reply

Top