You are here
Home > slider > आबकारी विभाग पर शराब तस्कर अजमत का आरोप

आबकारी विभाग पर शराब तस्कर अजमत का आरोप

Share This:

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कोतवाली  पिलखुवा छेत्र  के गांव देहपा में आबकारी विभाग ने 288 शराब के पव्वों के साथ शराब तस्कर अजमत को  गिरफ्तार किया। पकड़े गए शराब  तस्कर ने आबकारी विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की उसके पास महज 15 पव्वे थे बाकि के 273 अवैध शराब के पव्वे आबकारी विभाग की तरफ से उसके पास रखे गए । लेकिन आबकारी विभाग ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया है । अब सवाल यह है कि अगर आरोपी कि माने तो क्या इस तरह शराब तस्करों पर लगाम लगाएगा हापुड का आबकारी विभाग ।

आप को बता दें केि आबकारी विभाग ने शराब तस्कर अजमत को कोतवाली पिलखुवा के गांव देहपा  से 288 पव्वे अवैध  शराब के साथ पकड़ने का दावा किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी अजमत ने आबकारी विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसे  मात्र 15 अवैध शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया था आबकारी विभाग के अधिकारी ने 273 पव्वे अपने पास से लगा कर 288 पव्वों के साथ आरोपी अजमत को कोतवाली पिलखुवा के सपुर्द कर दिया है। तो वहीं इस मामले में आबकारी अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि आरोपी द्वारा लागााये गये आरोप निराधार है । अगर गिरफ्तार आरोपी की बात पर विश्वास किया जाए तो लगाए गए आरोप गंभीर हो सकते है। कहीं हापुड़ आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी अपने उच्चाधिकारियों से शाबाशी पाने के चक्कर मे इस तरह के गुड वर्क तो नही कर रहें है। अगर ऐसा है तो मामला काफी गंभीर हो सकता है क्योकि अगर ऐसा किया जाता है तो इस तरह से किसी निर्दोष को भी फसाया जा सकता है तो कैसे विस्वास किया जाए कि आबकारी द्वारा जो खुलासा किया जाता है वो कितना सही है ।

 

हिंद न्युज़ टीवी के लिए हापुड़ से सुनील गिरी

Leave a Reply

Top