भारतीय महिला हॉकी टीम आज विश्वकप टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने के लिए इटली से भिडेगी। भारत पूल बी में तीसरे स्थान पर हैं वहीं 6 अंको से साथ आयरलैंड पहले और 5 अंको के साथ इंग्लैंड दूसरे नंबर पर हैं।
क्वार्टरफाइनल की राह नहीं आसान
विश्वकप टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का अब तक का सफर उतार चढ़ाव ले भरा रहा हैं। पूले के खेले गए तीन मैच में जहां उसे एक में हार मिली हैं वहीं दो मुकाबले को वो ड्रॉ करवानें में सफल रहा हैं। जबकि इटली ने तीन मैचों में दो जीते और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं। इटली ने पूल के मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया हैं उसे देखते हुए भारत के लिए क्वार्टरफाइनल की राह कतई आसान नहीं दिख रही है।
करो गोल और जीतो मैच
भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब तक जिस तरह से टूर्नामेंट में अपना खेल दिखाया हैं उसे देखकर तो साफ हैं कि उसे गोल करने होंगे। साथ ही उसे पेनल्टी कार्नर को गोल में तबदील करने होंगे। विश्वकप में अपने तीन मैच में भारतीय टीम दो ही गोल कर पाई हैं। उसने इंग्लैंड से पहला मैच 1-1 से ड्रॉ खेला, दूसरे मैच में आयरलैंड से 0-1 की हार झेली और फिर तीसरे मैच में अमेरिका से 1-1 का ड्रॉ खेला। दूसरी ओर इटली ने चीन को 3-0 और कोरिया को 1-0 से हराया हैं जबकि हॉलैंड से उसे 1-12 की हार झेलनी पड़ी थी।
महिला विश्व कप- भारत ने अमेरिका को रोका ड्रा पर, क्वार्टरफाइनल की उम्मीदें अब भी कायम
2018 में फिर हराओ इटली को एक बार
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल सहित टीम की सभी खिलाड़ियों को गोल करना होगा। रानी ने अमेरिका के खिलाफ 31वें मिनट में बराबरी का गोल दागा था। वहीं मैच की पूर्व संध्या पर इटली से होने वाले मुकाबले के पर रानी ने कहा, ”हमें अपने खेल पर ध्यान लगाना होगा। हमें अपनी ताकत के हिसाब से खेलना होगा और यह देखना होगा कि हम अपने सकारात्मक पहलुओं का पूरी तरह इस्तेमाल कर सकें। यह हमारे लिए निर्णायक मुकाबला है और हम जीतकर ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच सकते हैं।” कप्तान रानी ने कहा, ”टीम इटली का पूरी गंभीरता के साथ लेगी और 2015 हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट में इटली के खिलाफ शूटआउट में मिली जीत से प्रेरणा लेगी। इटली एक अच्छी टीम है और टूर्नामेट में उसका अब तक प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन मुझे विश्वास है कि हम इस टीम को हरा सकते हैं।” भारत और इटली का मंगलवार को मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे खेला जाएगा।