You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > यूपी के मुखिया ने दी गरीबों को खास सौगात

यूपी के मुखिया ने दी गरीबों को खास सौगात

Share This:

देश की गरीब बेटियों के उत्थान के लिए सरकार सामूहिक विवाह का आयोजन करती रहती है, जिसमें गरीब तबके में जीवन का गुजर बसर कर रहे गरीब मां बाप अपनी बेटी के हाथ पीले कर उन्हें ससुराल भेजने का अपना सपना पुरा करते हैं।और इसी उत्थान के लिए यूपी के मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह का आयोजना सोमवार को यूपी के गाजीपुर में बिरनो स्थित कस्तूरबा आवासीय स्कूल के समीप मैदान में किया गया, जिसमें 206 से ऊपर वैवाहिक जोड़ों के विवाह को 100 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया। आपको बता दें इस सामूहिक विवाह को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों की बड़ी भूमिका रही। डीएम,एसपी सहित जिले के आला अधिकारी विवाह स्थल पर डटे रहे, परिणय सूत्र में बंध कर वैवाहिक जोड़ों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी, इस सामूहिक विवाह पर समाज कल्याण विभाग द्वारा एक जोड़े पर कुल 35 हजार रुपये खर्च करने की योजना थी, जिसमें से 20 हजार रुपये कन्या पक्ष के खाते में भेजना, 10 हजार रुपये के श्रृंगार के सामान और 5 हजार रुपये पर जोड़े के खाने पर खर्च करना है। इस सामूहिक विवाह में तीन शादियां मुस्लिम समुदाय की भी  रीतिरिवाज से सम्पन्न हुई, सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती विवाह स्थल पर की गई थी।

Leave a Reply

Top