नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने आज राहुल गांधी की जमकर प्रशंसा की है। कीर्ति आजाद ने कहा है कि अविश्वास मत के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में जो भाषण दिया था। वह काबिल-ए-ताऱीफ था। उन्होंने संसद में जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाया था। इससे यह बात साफ है कि राहुल गांधी के दिल में गरीबो-मजलूमों के लिए जगह है और वे उनकी लड़ाई लड़ेंगे।
जब समाचार एजेंसी ने कीर्ति आजाद से यह पूछा कि आप विपक्ष के नेता की प्रशंसा करके पार्टी लाइन नहीं तोड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि किसी की अच्छे काम के लिए प्रशंसा की जानी चाहिए और हम वही कर रहे हैं। राहुल गांधी ने अच्छा काम किया था। हम उसकी प्रशंसा कर रहे हैं।
बता दें, भाषण देने के बाद राहुल गांधी जब बाहर से अंदर आए तो उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि भाजपा के सांसद उनसे कह रहे थे कि आपने बहुत अच्छा भाषण दिया।
गौरतलब है कि एक ओर जहां पर भाजपा के नेता राहुल गांधी के व्यवहार और भाषण दोनों को ही अनुचित बता रहे हैं और पीएम खुद उनका उपहास कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा सांसद की प्रशंसा का काफी मायने रखती है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने काफी उचित मुद्दों पर फोकस किया था।
कीर्ति आजाद के इस बयान के बाद से यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि कीर्ति आजाद शायद कांग्रेस में जा सकते हैं, क्योंकि भाजपा ने उन्हें पहले से ही निलंबित कर रखा है।
वैसे कीर्ति आजाद अगर कांग्रेस का दामन थामते हैं तो भाजपा के लिए यह बड़ा झटका होगा और कांग्रेस को इससे काफी मजबूती मिलेगी। आजाद 1983 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वे वर्तमान में लोकसभा के सदस्य हैं। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में दरभंगा, बिहार से जीत दर्ज की है ।