भारतीय महिला हॉकी टीम ने करो या मरो के मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेल कर विश्व कप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल की होड़ में बने रहने की उम्मीदों को कायम रखा हैं। कप्तान रानी रामपाल द्वारा दूसरे हाफ में किए गए अहम गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को अमेरिका के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेला।
मैच के 11वें मिनट में अमेरिका ने मैदानी गोल कर भारतीय टीम पर बढ़त बना ली थी। एक गोल से पिछड़ने के बाद कप्तान रानी ने 31वें मिनट में भारत के लिए गोल किया और भारत को बराबरी पर ला दिया। मैच के अंत तक यहीं स्कोर रहा और इसके साथ ही भारत के क्वार्टरफाइनल की उम्मीदें भी बनी रहीं। करो या मरो के इस मैच में भारत को पहले क्वार्टर में सातवें, 14वें और 15वें मिनट में तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम उनका फायदा नहीं उठा सकी। दूसरे क्वार्टर में अमेरिका को 18वें, 28वें और 30वें मिनट में तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन गोलकिपर सविता ने बेहतरीन बचाव किया।
भारतीय टीम पूल बी में तीसरे स्थान पर बनी रहेगी। अमेरिका की टीम पूल में चौथे स्थान पर रहकर क्वार्टरफाइनल की होड़ से बाहर हो गयी। विश्वकप में चारों पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलेगा जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रॉस मैच खेलेंगी और विजेता टीम फिर क्वार्टरफाइनल में पहले से ही मौजूद टीम से भिड़ेगी।