रविवार शाम के समय सुल्तानपुर जिले में तीन अपराधियों ने मामूली विवाद पर एक रेस्टोरेंट में सरेआम गोली बारी की। ये घटना उस वक़्त हुई जब रेस्टोरेंट मालिक अपने काउंटर पर बैठा था और पूरा होटल खचाखच भरा हुआ था।
उस ही दौरान एक बदमाश ने अपनी पिस्टल से कांउटर पर बैठे मालिक पर ताबड़तोड़ फाईरिंग कर दी। इसके बाद अपराधी अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में इस घटना से लोगों में सनसनी फैली हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इस घटना की जांच शुरू की तो गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद मिली, जिससे तीनों अपराधियों की शिनाख्त भी हो चुकी है। फिलहाल घायल रेस्टोरेंट मालिक अब लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है।
क्या था मामला
सुल्तानपुर जिले के बस स्टेशन पर अवंतिका नाम का एक रेस्टोरेंट है, रविवार शाम चार बजे जब कैश काउंटर पर इसके मालिक आलोक आर्या बैठे थे, तभी वेटर से तीन लोग किसी बात पर झगड़ पड़े। बात ज्यादा बढ़ती देख आलोक आर्या ने इन लोगो को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने और गुस्से में वहां से चले गए।
लेकिन चारों अपराधी रात नौ बजे दोबारा इस रेस्टोरेंट में आए और अपनी पिस्टल से आलोक आर्या के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। आलोक आर्य खुद गोली लगने के बाद चलकर रेस्टोरेंट के दरवाज़े तक आए, लेकिन वहीं गिर पड़े, जहां से उन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी नाजुक हालत देख उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।