उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना सिंभावली छेत्र में स्थित सिंभावली शुगर मिल पर सपा के पूर्व मंत्री मदन चौहान सहित हजारों किसानों की भीड़ ने शुगर मिल का घेराव किया। किसानों और सपा समर्थकों ने गन्ने का भुगतान, बिजली की बढ़ी दरों व स्थानीय समस्याओं के चलते शुगर मिल का घेराव किया।
मोके पर पहुंचे एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप प्रदेश व केंद्र सरकार पर सपा मंत्री ने निशाना साधा। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की मांग पूरी न होने पर संसद के घेराव व उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
हापुड के गन्ना किसानों का शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान और बढ़ी बिजली दरों को लेकर पूर्व सपा मंत्री मदन चौहान सहित हजारों किसानों ने आज धरना देकर किसानों की आवाज उठाई।
मदन चौहान का कहना है की सरकार अपने वादे से मुकर रही है, हापुड के किसानों का सिंभावली शुगर मिल पर 275 करोड़ भुगतान बकाया है। वहीं बिजली की बढ़ी दरों ने किसानों की कमर तोड़ दी है, पूर्व मंत्री अपने छेत्र की स्थानीय सीवर की समस्या को भी लोगों के सामने रखा।
सपा के पूर्व मंत्री ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नही मानेगी तो हम संसद का घेराव करेंगे और उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए हापुड़ से सुनिल गिरी की रिपोर्ट