एनसीआर में ऊंची इमारतें में बच्चों की जान के लिए आफत बन रही है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की पॉश ऑरेंज काउंटी सोसाइटी की पांचवी फ्लोर से 10 साल की परी गिर गई। परी बालकनी में खेल रही थी, उसी दौरान उसका एक खिलौना नीचे गिर गया। जिसे देखने के लिए वह बालकनी में रखी किसी चीज पर चढ़ गई। और नीचे झांक रही थी। तभी हादसा हो गया। घायल हालत में परी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में फिर ऊंची इमारत का कहर देखने को मिला है। इस बार मामला पॉश ऑरेंज काउंटी सोसाइटी का है, जिस के पांचवें फ्लोर पर रहने वाले परिवार की लाडली बेटी परी बालकनी से नीचे गिर गई। 10 साल की परी स्पेशल चाइल्ड है। और नोएडा के एक स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ती है। बताया जा रहा है कि घर में उसकी दादी मौजूद थी। परी, खेलते वक्त बालकनी में आ गई। और उसका खिलौना किसी तरह से बालकनी से नीचे गिर गया। बालकनी में रखी किसी चीज के ऊपर चढ़कर को वह खिलौने को ढूंढने की कोशिश कर रही थी। लेकिन वह खुद ही नीचे गिर गई। घायल हालत में परी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
परी के पिता गुड़गांव की एक विज्ञापन कंपनी में सीईओ हैं। परिवार की इकलौती लाडली है 10 साल की परी स्पेशल चाइल्ड स्कूल में पढ़ने वाली परी को सभी बहुत प्यार करते हैं। लेकिन एक लापरवाही ने परी को अस्पताल पहुंचा दिया है। सभी दुआ कर रहे हैं कि वह बच जाए। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों से यही कहा जाता है, कि वह अपने बच्चों को बालकनी में ना जाने दें। अगर बच्चे बालकनी में जा भी रहे हैं ,तो उनके साथ कोई बड़ा जरूर मौजूद हो। लेकिन दादी की आंख बचाकर परी कब बालकनी में पहुंच गई, यह बात किसी को पता नहीं चली। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है। और इंतजार किया जा रहा है, कि परी जल्दी से ठीक हो जाए। हाईराइज बिल्डिंग में बच्चे के गिरने का यह पहला मामला नहीं है। गाजियाबाद में ही इससे पहले कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें बच्चे अपनी जान तक गवा चुके हैं।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गाजियाबाद से रमन शर्मा