जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई द्वारा आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले भर के हजारों शिक्षक धरने में उपस्थित रहे। धरना दे रहे शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से 8 सूत्री मांग पत्र भी भेजा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई द्वारा आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिले भर के हजारों शिक्षक धरने में उपस्थित रहे। धरना दे रहे शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से 8 सूत्री मांग पत्र भी भेजा। धरना दे रहे शिक्षकों की प्रमुख मांग नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू किए जाने की है ।
शिक्षकों के धरने को और तेज करने के लिए शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे शिक्षक एमएलसी चेतनारायण सिंह ने शिक्षकों की मांग को दोहराते हुए कहा कि कोषागार से वेतन आहरित कर रहे शिक्षकों का विनियमितीकरण करना चाहिए। माध्यमिक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना चाहिए, पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाए, मान्यता की धारा 7 का को 74 में परिवर्तित कर सेवा नियमावली निर्मित कर 5 अंको में शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन दिया जाए। सरकार ने चुनाव के समय किए वादे को अभी तक पूरा नहीं किया है नहीं शिक्षकों द्वारा किए जाने मांग पर ध्यान दिया है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए समस्याओं का यथा शीघ्र समाधान करें अन्यथा शिक्षक अन्य दूसरी लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे।
हिंद न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पांडे